Chaibasa News : जिले में हजारों बच्चे स्कूल नहीं जाते, गलत रास्ते पर जा रहे
चाईबासा. मानकी-मुंडा संघ व मुखियों ने डीएसओ को सूची सौंपी
डीएसओ से बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने की मांग कीप्रतिनिधि, मझगांव
शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए कोल्हान-पोड़ाहाट मानकी-मुंडा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा व कई पंचायतों के मुखियों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसओ) से मुलाकात की. उन्होंने अपनी- अपनी पंचायत क्षेत्र में विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों की सूची सौंपी. बताया गया कि आज भी पंचायतों में बहुत सारे बच्चे विद्यालय से बाहर हैं. उनका विद्यालय में नामांकन होना अनिवार्य है. बच्चे विद्यालय से बाहर होकर विसंगतियों से जुड़ रहे हैं. गलत कार्यों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इस कारण बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाना बहुत अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि ग्राम सभा से सत्यापन कराने के बाद विद्यालय से बाहर बच्चों का सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवाया है. इसपर जितनी जल्द हो सके, कार्य करवायें. गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम जिले की लगभग 70 पंचायतों से जनप्रतिनिधि ने सूची उपलब्ध करायी. सूची के अनुसार, आज भी हजारों बच्चों का विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को सांत्वना दी कि विद्यालय से बाहर के बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करेंगे. सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नामांकन पूरा करने का निर्देश दें.एक घंटा तक इंतजार कराना निंदनीय : गणेश
संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा कहा कि पदाधिकारी से मुलाकात के लिए हम लोगों को बाहर में एक घंटा इंतजार करवाया गया, जो निंदनीय है. इतनी शिथिलता से कार्य करने पर शिक्षा जगत में बदलाव नहीं आयेगा. हमने प्रोटोकॉल पूरा किया था. अनुरोध करने के बाद ही पदाधिकारी से मिलने दिया गया. ऐसे में आम जनता को पदाधिकारी से मिलने में कितना समय लेते होंगे. मौके पर टुटुगुटु पंचायत मुखिया गोनान देवगम, पंचायत समिति सदस्य भोंडा कृष्णा पाठ पिंगुवा, उपमुखिया केंजरा पंचायत शोमा हेस्सा, हिमांशु प्रधान, रुपेश सरकार, गुरुचरण बानरा, उपमुखिया खंडकोरी पंचायत जगदीश हेम्ब्रम व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है