जैंतगढ़ : पारा 40 डिग्री के पार, गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग
जैंतगढ़ व आसपास सहित पूरे कोल्हान में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री के पार चला गया है.
जैंतगढ़. जैंतगढ़ व आसपास सहित पूरे कोल्हान में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. आगामी 8 जून (शनिवार) से स्कूल खुल जायेंगे. सात जून तक गर्मी छुट्टी है. इधर, चंपुआ मौसम विभाग के अनुसार सात जून से फिर गर्मी बढ़ने वाली है. आगामी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पारा से 41 से 42 डिग्री पार करने की संभावना है. अभी उमस भरी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में स्कूल खोले जाने से अभिभावक काफी चिंतित हैं. कोल्हान मामू संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जमादार मुंडा ने कहा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए. गर्मी, उमस और लू को देखते हुए एक सप्ताह तक गर्मी छुट्टी बढ़ा दी जाये. मानव अधिकार कार्यकर्ता गुरु बक्श सिंह अहलूवालिया ने कहा कि गर्मी से लोग परेशान है. ऐसे में स्कूल खोलने पर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. जन चेतना मंच के अध्यक्ष बिपिन जीत ने कहा कि उमस भरी गर्मी में स्कूल खोलना समझ से परेय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है