गिरु प्लस टू हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई शुरू करने की मांग

प्लस टू स्कूल रहने के बाद भी अभी तक नहीं शुरू हुई इंटर की पढ़ाई, बच्चों को 50 किमी दूर सोनुआ व गोइलकेरा जाना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:36 PM
an image

सोनुआ. गुदड़ी प्रखंड के गिरु में प्लस टू उच्च विद्यालय रहने के बाद भी अब तक इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं की गयी है. इस कारण विद्यार्थियों को इंटर की पढ़ाई के लिए 50-60 किमी दूर सोनुआ या गोइलकेरा जाना पड़ता है, या फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है. गुदड़ी प्रखंड की बिरकेल पंचायत के गिरु में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था, पर अभी तक यहां 12वीं की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. इसे लेकर गुरुवार को गुदड़ी के प्लस टू उच्च विद्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बिरकेल पंचायत की मुखिया कुंवारी बरजो ने की. बैठक में जिप सदस्य सुनीता लुगून के अलावा कई गांवों के मुंडा व समाजसेवी शामिल हुए. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय का जब से निर्माण हुआ है तब से इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. इससे दसवीं के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही इस मामले की जानकारी जिला के वरीय अधिकारियों को दी जायेगी. अधिकारियों से स्कूल में इंटर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की जायेगी. बैठक में कांसकेल के मुंडा सोहराइ लोमगा, तिरकीड़ गांव के मुंडा हरिकृष्ण मुंडा, गिरु गांव के मुंडा किदु मुंडा, कमरगांव के मुंडा मनसिंग मुंडा, तुइबनड़ा के मुंडा पुरन मुंडा, गडिंदीरी के मुंडा जयमसीह मुंडा के अलावा समाजसेवी रमेश लुगुन, चंदन बरजो, बिल्सन लोमगा, कुशल रुगु, विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version