सुबह 6 बजे टाटा कॉलेज डिस्पैच सेंटर पहुंचेंगे मतदान कर्मी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में पी-2 के लिए डिस्पैच होने वाले मतदान केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की बैठक व प्रशिक्षण हुआ.
उपायुक्त ने मतदान कर्मियों के साथ बैठक कर दिया प्रशिक्षण चाईबासा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में पी-2 के लिए डिस्पैच होने वाले मतदान केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की बैठक व प्रशिक्षण हुआ. इस दौरान डिस्पैच सेंटर से मतदान के दिन मतदान केंद्र पर और मतदान के बाद की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्य व दायित्व से अवगत कराया गया. मतदान कर्मियों की कार्य कुशलता का टेस्ट लिया गया. मतदानकर्मियों से जानकारी ली गयी कि उन्होंने इवीएम व वीवीपैट तथा पूरी मतदान प्रक्रिया का संचालन व सभी प्रपत्रों को संधारित कर पैकेजिंग को अच्छी तरह से समझ लिया है. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को सुबह 6:00 बजे टाटा कॉलेज डिस्पैच सेन्टर पर पहुंचने का निर्देश दिया, ताकि समयानुसार क्लस्टर व मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने डिस्पैच सेन्टर से प्रस्थान करने से लेकर क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिये सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी. सभी भयमुक्त होकर अपने कार्य और दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने रेल मार्ग से जाने वाले मतदान कर्मियों को ट्रेन में बैठने के उपरांत अपने समान और अपने सहयोगियों का जांच करने और नियमित स्टेशन पर उतारने का निर्देश भी दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट- चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है