झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाला धानापाली पुल तीसरी बार धंसा
यह पुल कोयल नदी पर 2008 में बना था. पुल करीब एक फीट धंस गया है.
मनोहरपुर. झारखंड को ओडिशा से जोड़ने वाला प्रखंड के धानापाली गांव स्थित कोयल नदी पर 2008 में बना पुल सोमवार सुबह में तीसरी बार धंस गया. पुल करीब एक फीट तक धंस गया, इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धानापाली की ओर से पुल का तीसरा पाया नौ इंच तक सरक गया है. थोड़ा झुक भी गया है. यह पुल पहली बार साल 2012 में धंसा था, उसके बाद साल 2022 में दूसरी बार 24 अगस्त को धंसा था. इसके बावजूद सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है