Diarrhea Outbreak: झारखंड के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, महिला की मौत, दर्जनों बीमार

Diarrhea Outbreak: पश्चिमी सिंहभूम के बांडी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. एक महिला की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. दर्जनों लोग अभी भी बीमार हैं.

By Mithilesh Jha | August 5, 2024 11:55 AM
an image

Diarrhea Outbreak: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में डायरिया के प्रकोप से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दर्जनों लोग पीड़ित हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची. ऐसा माना जा रहा है कि कुआं का दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया का प्रकोप फैला है.

आनंदपुर प्रखंड के बांडी गांव में महिला की मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड के बांडी गांव में डायरिया से एक महिला की मौत हो गयी. 34 लोग बीमार हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पीड़ितों की जांच कर रही है और उन्हें दवा दे रही है. बांडी गांव के नीचे टोला में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है.

विश्वासी कंडुलना की मौत के बाद गांव में दहशत

दस्त के कारण रविवार सुबह विश्वासी कंडुलना (45) की मौत हो गयी, जबकि 34 अन्य ग्रामीण दस्त से पीड़ित हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मृतका को पिछले कुछ दिनों से दस्त की शिकायत थी. धीरे-धीरे अन्य ग्रामीण भी दस्त की चपेट में आने लगे. रविवार सुबह विश्वासी कंडुलना की मौत होने के बाद गांव में दहशत फैल गयी.

इलाज के लिए बेड़ाकेंदुदा पहुंचे 10 ग्रामीण

इसके बाद दस्त से पीड़ित पतरस तोपनो, बेरथा तोपनो, सुशीला कंडुलना, आश्रिता कंडुलना समेत 10 ग्रामीण बेड़ाकेंदुदा में इलाज कराने पहुंचे. रविवार को दोपहर में मेडिकल टीम ने आंशिक रूप से पीड़ित लोगों को दवा दी. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल के लिए ग्रामीण कुआं के पानी का इस्तेमाल करते हैं. बारिश के कारण कुआं का पानी दूषित हो गया है.

पेयजल के लिए कुआं के पानी पर आश्रित हैं ग्रामीण

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुआं के आसपास काफी गंदगी फैल गयी है. स्वास्थ्यकर्मियों ने कुआं और आसपास में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. रोबकेरा पंचायत के मुखिया स्नेह तोपनो ने बताया कि बांडी नीचे टोला में नल जल योजना के तहत जलमीनार का निर्माण अधूरा है. जलमीनार में टंकी नहीं लगायी गयी है. ठेकेदार काफी सुस्त गति से काम कर रहा है. पेयजल के लिए ग्रामीण सिर्फ कुआं के पानी पर आश्रित हैं.

Also Read

Jharkhand News: पाकुड़ के दो गांवों में फैला डायरिया, 30 लोगों का चल रहा इलाज, बड़ा बास्को गांव पहुंचे सिविल सर्जन

सुंदरपहाड़ी के बड़ा धमनी पंचायत के जबरदाहा मांझी टोला में डायरिया का संक्रमण

भीमपुर गांव में डायरिया की चपेट में 20 से अधिक लोग बीमार, सीएस स्वास्थ्य टीम के साथ लोगों का कर रहे हैं इलाज

गिरिडीह के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत, एक दर्जन पीड़ित

Exit mobile version