झींकपानी : स्काॅर्पियो व छोटा हाथी में सीधी टक्कर, चालक की मौत

बिंगतोपांग स्थित मोड़ पर हुआ हादसा, दो लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:33 PM

-मृतक पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह का निवासी था छोटा हाथी चालक प्रतिनिधि, चाईबासा /झींकपानी झींकपानी थाना अंतर्गत बिंगतोपांग स्थित मोड़ पर स्कार्पियो व मालवाहक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) में सीधी भिड़ंत हो गयी. जिसमें टाटा मैजिक के चालक की मौत हो गयी. जबकि स्कार्पियो सवार दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. मृतक की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के हरहरगुटु निवासी जयनंदन सिंह के रूप में की गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार, सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क पर स्कार्पियो जगन्नाथपुर से चाईबासा की ओर आ रही थी. वहीं, मालवाहक मैजिक वाहन चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बिंगतोपांग मोड़ के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गयी. स्कार्पियो का एयरबैग खुलने से स्कार्पियो सवार दो लोगों को मामूली चोट लगी. वहीं, टाटा मैजिक के चालक व अन्य वाहन में फंस गये. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर उन्हें वाहन से बाहर निकाला व 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा भेजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version