Loading election data...

जगन्नाथपुर : घर का गंदा पानी जा रहा तालाब में, महिलाएं आक्रोशित

महिलाओं ने कहा कि अगर घरों का गंदा पानी तालाब में बहाया गया तो नाली को पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:50 PM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड के शिव मंदिर टोला में पेयजल की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर शिव मंदिर के पीछे स्थित टाटा स्टील द्वारा लोगों के उपयोग के लिए तालाब बनायी गयी है. तालाब के दूषित पानी में नहाने के लिए लोग विवश हैं. तालाब के आसपास के घरों से गंदा नाली व शौचालय का पानी तालाब में जा रहा है. इसके कारण महिलाएं खुजली व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रही हैं. इसी को लेकर सोमवार की सुबह जगन्नाथपुर शिव मंदिर टोला के आंगनबाड़ी के अगल-बगल के घरों की महिलाओं ने हल्ला बोल मोर्चा खोल दिया है. महिलाएं तालाब के आसपास के घरों में जाकर घरों का गंदा पानी तालाब में नहीं बहाने की अपील की है. महिलाओं ने कहा कि अगर घरों का गंदा पानी तालाब में बहाया गया तो नाली को पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी है. महिलाओं ने जगन्नाथपुर के ग्रामीण मुंडा विकास महापात्र से इसकी शिकायत की है. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि तालाब के अगल-बगल में जितने भी घर हैं, वहां से नाली का गंदा पानी तालाब में घुस रहा है. इसे लेकर ग्रामीण मुंडा विकास महापात्र ने कहा कि शुक्रवार को तालाब के अगल-बगल की सभी महिलाएं व शिव मंदिर टोला की महिलाओं के साथ बैठक कर इस समस्या का निदान किया जायेगा. तालाब की सीढ़ियां का निर्माण किया जायेगा. शिव मंदिर टोला में आंगनबाड़ी के आसपास क्षेत्र में पानी का धोर अभाव है. लोगों ने पेयजल के लिए प्रशासन से मांग की कि टोला में डीप बोरिंग करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version