जिले के 62 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने बैलेट पेपर से किया मतदान, जतायी खुशी

पश्चिमी सिंहभूम जिले की सात पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर वोटिंग करायी. जिसमें जिले के 62 बुजुर्ग व दिव्यांगों ने बैलेट पेपर से मतदान किया. वहीं, मतदान के बाद वोटनों ने खुशी जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:30 PM

चाईबासा : चुनाव आयोग के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शनिवार को 62 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर से मतदान कराया. जिला निर्वाचन कार्य में लगी सात टीम ने घर-घर पहुंचकर कार्य संपन्न कराया. ज्ञात हो कि पोलिंग पार्टियों मतदान प्रपत्र के साथ 85 साल पार कर चुके बुजुर्ग व 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जा रही हैं. निर्वाचन आयोग ने घर से वोट डालने की सहूलियत दी है. शनिवार की सुबह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी मतपत्र कोषांग सह चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने जिला स्थल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. शाम को स्ट्रांग रूम में मत पत्रों को रखा गया. सभी मतपत्र को वीडियोग्राफी की निगरानी में स्ट्रांग रूम के अंदर सील किया गया. चुनाव आयोग की नयी पहल से बुजुर्ग मतदाता काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि घर बैठे मतदान करके बहुत खुशी मिली है. मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. चाईबासा विस में सर्वाधिक 22 व जगन्नाथपुर में छह वोटर : नोडल पदाधिकारी मतपत्र कोषांग सह पोड़ाहाट-चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने बताया कि होम वोटिंग तहत सिंहभूम (अजजा) लोकसभा क्षेत्र के चाईबासा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 22 वोटर, मझगांव (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 17 वोटर, जगन्नाथपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 06 वोटर, मनोहरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 08 वोटर व चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र में 09 वोटरों ने डाक मतपत्र की मदद से अपने मत डाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version