प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में बुधवार को फाइलेरिया किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम व गांव से आये ग्रामीणों को जिला से आए शशिभूषण महतो, पिरामल के प्रतिनिधि प्रभाष रंजन व एमटीएस के फारुख आलम ने फाइलेरिया की रोकथाम की जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि गांव-गांव जाकर फाइलेरिया रोगी की पहचान करें. उसके बाद वैसे व्यक्ति को दवा खिलाएं, जिससे उस बीमारी को वहीं पर रोका जा सके.10 अगस्त से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जाएगी. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि फाइलेरिया गंभीर बीमारी है. मच्छरों के काटने से होती है. इसलिए अपने घर के आसपास बारिश के पानी को जमा नहीं होने दें. नियमित साफ-सफाई करते रहें. मौके पर मलेरिया निरीक्षक रामाधार साहू, बाड़ा बाबू पवन कुमार, लैब टेक्नीशियन जगन्नाथ प्रसाद महतो, सुनीता महतो आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है