चक्रधरपुर से चाईबासा ला रहे 5.58 करोड़ रुपये का डोडा जब्त
वाहन चेकिंग के दौरान चाईबासा पुलिस ने 186 बोरा डोडा जब्त किया. पुलिस को देखते ही चालक और खलासी कंटेनर छोड़कर भाग निकले.
प्रतिनिधि, चाईबासा चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार रात में भारी मात्रा में अवैध डोडा से लदा कंटेनर वाहन को जब्त किया है. पुलिस को देख चालक और खलासी वाहन छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने वाहन (आरजे 14जीई- 2443) को जब्त कर मुफस्सिल थाना लाया. कंटेनर की तालाशी लेने पर 40 बोरा में मूढ़ी एवं 186 बोरा में डोडा बरामद किया गया. इसका वजन 3723 किलोग्राम है. बरामद डोडा की अनुमानित कीमत 5.58 करोड़ रुपये हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली कि अवैध डोडा लदा वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाइक के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. सुफलसाई चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक कंटेनर वाहन आते दिखा. पुलिस को देख चेकनाका से कुछ दूरी पहले वाहन खड़ी कर चालक और खलासी भाग निकले. मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमाली दर में एसडीपीओ राहुल देव बड़ाइक, पुअनि मृत्युंजय कुमार पांडेय, रामेश्वर वर्मा व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है