14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: आईआरबी कैंप से 300 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर, सुबह में पहुंची पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलिकेरा में मुंडा की पत्नी समेत 2 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. दोनों की हत्या आईआरबी पुलिस कैंप से 300 मीटर की दूरी पर हुई है.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम का बुरुगुलिकेरा एक बार फिर डबल मर्डर से दहल उठा है. आईआरबी पुलिस कैंप से महज 300 मीटर की दूरी पर बुरुगुलिकेरा के मुंडा की पत्नी की हत्या कर दी गई. उसके बेटे पर भी हमला किया गया. हालांकि, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंडा के बेटे ने अपनी मां के हत्यारे को मार डाला. घटना पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ के गुदड़ी थाना क्षेत्र का है.

एक ही घर में दो लोगों की हत्या बनी चर्चा का विषय

गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुलिकेरा गांव में एक साथ दो लोगों की हत्या गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम 7 बजे बुरुगुलिकेरा गांव के मुंडा सुखराम बुढ़ की पत्नी गंधौरी बुढ़ घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान गांव के राजेश बुढ़ ने खाना बना रही गंधौरी से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की.

गांव के मुंडा की पत्नी ने बेटे के बारे में नहीं बताया, तो उसे मार डाला

गंधौरी से पूछा कि उसका बेटा कहां है. मुंडा की पत्नी ने जब यह नहीं बताया कि उसका बेटा कहां है, तो राजेश बुढ़ ने लकड़ी से गंधौरी के सिर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. गंधौरी का छोटा बेटा एसी दुनु बुढ़ मां की चीख सुनकर घर के अंदर गया. उसने देखा कि मां जमीन पर गिरी पड़ी है. राजेश बुढ़ ने उसकी हत्या कर दी है.

Burugulikera Double Murder West Singhbhum
गांव के मुंडा का घर, जहां हुई घटना. प्रभात खबर.

मुंडा के छोटे बेटे पर भी राजेश बुढ़ ने किया हमला

इसके बाद गंधौरी के बेटे दुनु बुढ़ ने राजेश से पूछा कि उसने उसकी मां को क्यों मार डाला? इस पर राजेश ने दुनु पर भी हमला कर दिया. दुनु ने खुद को बचाते हुए उसी पीढ़े से राजेश पर हमला कर दिया, जिससे राजेश की मौत हो गई.

Also Read : Jharkhand Crime News: चक्रधरपुर के युवक का शव सोनुआ में मिला, हत्या की आशंका

आईआरबी पुलिस कैंप को रात में ही दी गई डबल मर्डर की सूचना

घटना के बाद रात में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास ही स्थित आईआरबी पुलिस कैंप के इंचार्ज को दी. सूचना मिलने के बाद गुरुवार (28 मार्च) सुबह गुदड़ी थाना प्रभारी महबा मिंज दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंधौरी के छोटे बेटे को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Burugulikera Double Murder West Singhbhum Jharkhand 1
मुंडा के घर के बाहर चिंतित मुद्रा में ग्रामीण. प्रभात खबर

आईआरबी पुलिस कैंप से 300 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर

गौरतलब है कि गुदड़ी गांव में राज्य सरकार ने शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस कैंप का निर्माण किया था, लेकिन कैंप से 300 मीटर दूर ही दोनों हत्या की घटना को एक ही घर में अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, राजेश बुढ़ का आपराधिक इतिहास रहा है. वह लोगों का भयादोहन कर पैसे की वसूली करता था. पुलिस को पहले से ही उसकी तलाश थी.

आपराधिक प्रवृत्ति का था राजेश : एसडीपीओ

महिला की हत्या का आरोपी राजेश बुढ़ आपराधिक प्रवृत्ति का था. उसने गोइलकेरा में इसी तरह एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. वह जेल भी गया था. कुछ माह पहले बेल पर बाहर निकला था. मृतका के बेटे दुनु बुढ़ ने आत्मरक्षा में राजेश बुढ़ पर हमला किया. इससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दुनु बुढ़ को गिरफ्तार कर लिया है.

पारस मीणा, एसडीपीओ, चक्रधरपुर

जान बचाने के लिए राजेश की हत्या की : दुनु बुढ़

शाम को मैं गाय चराकर घर लौटा था. घर के अंदर मां को गिरा देखा. घर में राजेश हाथ में पीढ़ा लिए खड़ा था. मैंने उससे पूछा कि मेरी मां को क्यों मारा, तो उसने मेरे ऊपर हमला कर दिया. मैंने अपनी जान बचाने के लिए राजेश से पीढ़ा छीनकर उस पर हमला कर दिया. इसमें उसकी मौत हो गई. अगर मैं कुछ नहीं करता, तो वह मुझे भी मार डालता.

दुनु बुढ़, राजेश की हत्या का आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें