22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी प्रखंड को मोतियाबिंद फ्री जोन करना लक्ष्य : गुप्ता

सदर अस्पताल में दृष्टि प्रोजेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रतिनिधि, चाईबासा जिला स्वास्थ्य समिति अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम व टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से सदर अस्पताल में शुक्रवार को दृष्टि प्रोजेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन डे, नेत्र सर्जन डॉ सेलीन सोसन टोपनो, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया आदि ने किया. सभी अतिथियों को नेत्र सहायकों के द्वारा पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया. टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी के दृष्टि प्रोजेक्ट की प्रमुख सागरिका गुप्ता ने कई बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने प्रयास किया है कि नोवामुंडी प्रखंड को मोतियाबिंद फ्री जोन करना है. स्कूली बच्चों का स्क्रीनिंग कर नि:शुल्क चश्मा दिलवाना है और चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस पर काम करना है ताकि दृष्टि के कमी के कारण अंधापन न हो. सभी जरूरतमंद व्यक्ति को रोशनी मिले यही हमारा प्रयास है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा ने कहा कि हर हाल में पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड को मोतियाबिंद मुक्त करना है, इसके लिए हमारे साथ जुड़े गैर सरकारी संस्थान तथा सभी नेत्र सर्जन व नेत्र सहायक कृत संकल्पित हैं. मौके पर डॉ एएन डे, डॉ सेलीन सोसन टोपनो, डॉ सीरिल संदीप सावैंया, डॉ कुशल कुमार साहू, सदानंद महतो, खागेश चंद्र सेवा ट्रस्ट टुंगरी, दीपक कुमार, डॉ कुशल कुमार साहू, परितोष गोराई, मृणाल क्रांति राणा, डमरुधर मोहन्ता, डॉ सोनी हेंब्रम, बासुदेव नायक, डॉ सीरिल संदीप सावैंया, सागरिका गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें