चक्रधरपुर : अंतर जिला स्थानांतरण को राज्य में 1718 आवेदन मिले
शिक्षकों के स्थानांतरण ने फिर पकड़ी रफ्तार, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किये आंकड़े
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से सरकारी प्रारंभिक शिक्षकों को अंतर जिला और अंत: जिला स्थानांतरण देने की कवायद चल रही है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय झारखंड सरकार की ओर से स्थानांतरण के आंकड़े व स्क्रूटनी दल के नाम जारी किये गये हैं. जानकार बताते हैं कि चूंकि आगामी दिसंबर माह में झारखंड विधान सभा का चुनाव होना है, इसलिए संभव है कि इस बार स्थानांतरण हो जाए. अंतर जिला स्थानांतरण के लिए पूरे राज्य में 1718 आवेदन मिले हैं. इन आवेदकों ने एक जिला से दूसरे जिला में स्थानांतरण का आग्रह किया है. इसी प्रकार अंत: जिला स्थानांतरण के आवेदन पूरे राज्य स्तर पर 233 प्राप्त हुए हैं. इन आवेदकों को अपने जिला के अंदर ही ट्रांसफर चाहिए. दोनों तरह के ट्रांसफर के लिए कुल 1951 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की स्क्रूटनी करने के लिए तीन-तीन सदस्यीय टीम प्रमंडलवार गठित कर दी गयी है. आवेदनों की जांचोपरांत सौंपे गयी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर होगा.प्रमंडलवार आवेदन की संख्या
प्रमंडल का नाम अंतर जिला स्थानांतरण अंत: जिला स्थानांतरण कुल
उ.छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडल 586 27 613द.छोटानागपुर रांची प्रमंडल 224 71 295कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा 441 65 506पलामू प्रमंडल मेदिनीनगर 76 37 113संताल परगना प्रमंडल दुमका 391 33 424
कुल योग 1718 233 1951B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है