विकास कार्यों को लेकर आठ ट्रेनें 29 जून से रहेंगी रद्द
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में होंगे विकास कार्य.
चक्रधरपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में विकास कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की आठ एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. वहीं 18 जून से 8 जुलाई तक पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस व 23, 30 जून और 7 जुलाई को शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस मालखेड़ी स्टेशन में नहीं रुकेगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है.
रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें
20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 30 जून
18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21 व 28 जून18010 अजमेर – संतरागाछी एक्सप्रेस 23 व 30 जून22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 29 जून व 6 जुलाई22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 2 जुलाई व 9 जुलाई22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 3 जुलाई व 10 जुलाई
22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 4 व 11 जुलाईमालखेड़ी में नहीं रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 18 जून से 8 जुलाई तक20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 23, 30 जून व 7 जुलाई को
आद्रा रेलमंडल में आठ घंटे का पावर ब्लॉक कल, 17 मेमू ट्रेनें रद्द
चक्रधरपुर. दपू रेलवे के आद्रा रेल मंडल के मधुकुंडा-मुरादी सेक्शन में नॉर्मल हाइट सबवे लॉचिंग व केडीटी-उरमा सेक्शन में एफओबी गार्डर 16 जून को चढ़ाया जायेगा. इसे लेकर आठ घंटे का पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण आद्रा रेल मंडल से गुजरने वाली 17 मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि आद्रा स्टेशन में कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी.16 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस, आद्रा-आसनसोल मेमू, आसनसोल-आद्रा मेमू, आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू, टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू, आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू, आद्रा-आसनसोल मेमू, आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है