Loading election data...

तांतनगर प्रखंड के 59 केंद्रों पर चुनाव की तैयारी पूरी

तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. प्रखंड में कुल 59 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:27 PM
an image

तांतनगर : तांतनगर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. प्रखंड में कुल 59 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 56558 मतदाता मतदान करेंगे. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान कर्मियों को निकटतम बूथ के अलग-अलग क्लास्टरों में रखा गया है. जहां सोमवार सुबह तीन बजे से ही विभिन्न गाड़ियों से कड़ी सुरक्षा में बूथ केंद्र पर पहुंचाया जायेगा. जहां, मतदान कर्मी केंद्र में मतदान प्रक्रिया शुरू 7 बजे से शुरुआत करेंगे. सोमवार शाम 5 तक मतदान होगा. मतदान केंद्रों में विकलांग व बुजुर्गों के रैंप व ट्राइसाइकिल की व्यवस्था की गयी है. चुनाव को लेकर सड़कों पर कम गाड़ियां चलीं : मालूम हो कि चुनाव को लेकर चाईबासा-भरभरिया सड़क पर बस व सवारी गाड़ी कम चलीं, जिसमें राहगीरों को परेशानी हुई. गाड़ियों की कमी से लोग बस व सवारी गाड़ी की छत पर बैठ कर गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version