प्रतिनिधि, मझगांव
शनिवार रात करीब 9 बजे से जोरदार आंधी तूफान, तेज बारिश होने के बाद विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. मरम्मत के बाद करीब 17 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को आये आंधी-तूफान व वज्रपात से क्षेत्र के मझगांव-कुमारडुंगी के 33-विद्युत लाइन ब्रेकडाउन हो गयी. जिसमें कई जगह फॉल्ट होने के कारण लोगों को लाइन नहीं मिल पायी. क्षेत्र में लाइन नहीं रहने से लोगों को रात करवट बदलकर बितानी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी है.बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे : उपभोक्ता
वहीं, क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हैं. रात भर बिजली नहीं रहने से अंधेरा में रहकर रात बितानी पड़ी है. क्योंकि वर्षों पूर्व से केरोसिन तेल का सप्लाई भी बंद है. जिसके कारण गर्मी के साथ-साथ अंधेरा भी परेशानी का सबब बना हुआ है. हालांकि विद्युत विभाग के कर्मी रविवार सुबह से ही लगकर विद्युत लाइन ठीक करने में लग रहे. विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि रात को आयी आंधी-तूफान से कई जगह तार गिर गये और आसमानी बिजली से कई जगह पर इंसुलेटर टूट गया है. मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है