जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में नामांकन 27 मई से 19 जून तक

केयू: चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:50 PM
an image

प्रतिनिधि,जगन्नाथपुर कोल्हन विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी गयी है. नामांकन महाविद्यालय के चांसलर पोर्टल के माध्यम से लिया जायेगा. जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ विकास कुमार मिश्रा ने पत्राचार के माध्यम से बताया कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सेमेस्टर वन में नामांकन कराने के लिए महाविद्यालय की ओर से तिथि की घोषणा कर दी है. एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के नियमानुसार 27 मई से 19 जून तक नामांकन करा सकते हैं. महाविद्यालय के नियमानुसार ऑनलाइन नामांकन आवेदन की तिथि 27 मई से 19 जून तक रखी गयी है. वहीं प्रथम नामांकन सूची का प्रकाशन 24 जून को होगा. इससे संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं या कॉलेज से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसी प्रकार की परेशानी को 20 से 22 जून तक विद्यार्थी कॉलेज में कर सकते हैं. वहीं द्वितीय सूची का प्रकाशन एवं नामांकन 6 जुलाई से होगा. वहीं तृतीय सूची का प्रकाशन व नामांकन 12 जुलाई को होगा. नामांकन के बाद 18 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version