चाईबासा : एलएलबी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 28 को
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की
प्रतिनिधि, चाईबासा
जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 के तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को होगी. प्रवेश परीक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म भरने वाले विद्यार्थी 22 जुलाई से अपना एडमिट कॉर्ड केयू की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. इस प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज का चयन किया गया है. केयू के परीक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को 10 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है. 10 बजे से लेकर 10.45 बजे तक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की पहचान, फोटोग्राफ लगाने, एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करने आदि कार्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में करनी होगी. 10.45 बजे के ठीक बाद ओएमआर उत्तर पुस्तिका व 11 बजे प्रश्न पुस्तिका का वितरण किया जाएगा.अभ्यर्थियों को ये लाना अनिवार्य
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ रिसेंट पासपोर्ट साइज के दो कलर फोटो, काला बॉल पेन, अपने आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी व डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड को साथ लाना है.ये नहीं लाना है :
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि.………………………………………..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है