चेकडैम व तालाब निर्माण में सबको मिलेगा काम

शनिवार को किसान भवन हाल में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चंद्रा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों व राशन डीलरों की बैठक हुई. बैठक में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन व सहायता भुगतान के लिए बाजार एप्प सृजन करने का प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 2:54 AM

बीडीओ ने नाला-डैम निर्माण को मुखियाओं को दिया स्थल चयन का निर्देश

नोवामुंडी : शनिवार को किसान भवन हाल में बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चंद्रा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों व राशन डीलरों की बैठक हुई. बैठक में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन व सहायता भुगतान के लिए बाजार एप्प सृजन करने का प्रशिक्षण दिया गया.

साथ ही एप्प डाउनलोड कर प्रवासी मजदूरों का एप्प में पंजीकरण करने की विधि भी बतायी गयी. बीडीओ ने बताया कि एप्प में पंजीकरण के लिए प्रवासी मजदूरों का आधार व मोबाइल नंबर व पता समेत पिता अथवा पति का नाम डालना है. डाटा का सत्यापण करना है. जांच के क्रम में अयोग्य लाभुक को रद्द करना है.

वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन के लिए खाका भी तैयार किया गया. बीडीओ ने मुखियाओं को अपने पंचायत के प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करने के लिए चेकडैम व तालाब निर्माण स्थल का चयन करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ ने मुखिया को इस काम में सहयोग करने का सख्त हिदायत दी.

साथ ही कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव, डीलर दीपेश सिंघानिया, मनोज कुमार, देवधारी कुमार, मुखिया राजा तिर्की, रेवती पुरती, चांदमनी पुरती, मतियस सुरेन, तुलसी चतोंबा, अरुण सिन्हा, अयोध्या प्रसाद, दीपक सिन्हा, राजकुमार नायक, राजेश चतोंबा, घासीराम हजाम, जयकृष्ण रजक, यशमती तिरिया, अजीमउदीन व अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version