झींकपानी: दिनेश चंद्र बने संयोजक, यशवंत अध्यक्ष

चोया शिव मंदिर परिसर में 17 से लगेगा मेला

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:15 PM
an image

झींकपानी. झींकपानी के चोया शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को चोया मेला को लेकर कमेटी की बैठक हुई. कमेटी के यशवंत कुमार अखाड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व की मेला कमेटी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया. पूर्व की तरह शिव मंदिर परिसर में मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. चोया मेला 17 जून से शुरू होकर 19 जून समाप्त होगा. मेला की प्रक्रिया 13 जून से शुरूहोगी. बैठक में सर्वसम्मति से मेला कमेटी के संयोजक इलाकाई मानकी दिनेश चन्द्र बिरुली को बनाया गया. अध्यक्ष यशवंत कुमार अखाड़ा, सचिव महेश नायक व कोषाध्यक्ष अश्विनी चक्री को बनाया गया. मेला संचालन समिति के सदस्यों में गणेश कुम्हार, मंजीत दास, राजेन्द्र दास, महेंद्र रजक, समीर चक्री, बीरसिंह मछुवा, बंगाली कुम्हार, राज किशोर कुम्हार, राजेश चक्री, सुको कुम्हार, सहदेव कुम्हार, सचिन कुम्हार, शंकर कुम्हार व रंजीत दास को रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version