चाईबासा में किराना दुकान से नकली शराब बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को लेकर छापेमारी अभियान में राशन दुकान से शराब बरामद किया गया. वहीं दुकान गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:20 PM
an image

चाईबासा. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग शराब के अवैध विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रहा है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अमित किशोर प्रसाद के नेतृत्व में तांतनगर प्रखंड के उलीडीह गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान जीतनाथ सावैंया की गुमटीनुमा किराना दुकान में जांच की गयी. दुकान से विभिन्न ब्रांड की करीब 12 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं विक्रेता को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आरोपी जीतनाथ सवैंया ने बताया कि वह नकली शराब ओडिशा से लाकर बेचता था. इधर, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी के नेतृत्व में जगन्नाथपुर के सोसोपी गांव में छापामारी की गयी. सोसोपी गांव से सोमना चातोंबा के घर में साढ़े 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. आरोपी भागने में सफल हो गया. विभाग उसकी तलाश कर रहा है.

Exit mobile version