Loading election data...

किसानों को मिली मौसम आधारित खेती की जानकारी

किसानों को मिट्टी जांच, खेती की तैयारी, जैविक विधि से खेती आदि की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:20 PM
an image

आनंदपुर. प्रखंड के कुड़ना गांव में लीड्स संस्था द्वारा किसानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर रियर परियोजना के तहत हाइवैल्यू क्राफ्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार ने अदरक, हल्दी, ओल, बरसाती मिर्चा, टमाटर आदि फसलों के लिए जमीन का चयन, मिट्टी जांच, उत्तम बीज का चुनाव, खेत की तैयारी, जैविक तरीका से कीट प्रबंधन एवं रोग नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया. समन्वयक ने कम लागत में अधिक उत्पादन के लिए किसानों को समय के अनुसार खेती, जैविक विधि से खेती, मौसम आधारित खेती, सिंचाई की सुविधा के अनुसार खेती व संगठित खेती के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जैविक खाद व दवा बनाने की जानकारी दी गयी. मौके पर ग्लोरिया बारला, सुनील भेंगरा, रामलगन सिंह, लक्ष्मी लकड़ा, चरकू तोपनो, बादल सिंह, गौतम नायक, सुशील डांग समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version