चाईबासा : पांच किलो का आइइडी बरामद, नष्ट
सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान जोजोहातु और हेसाबांध गांव के बीच जंगल से पांच किलो का एक आइइडी बरामद किया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से दस्ते ने नष्ट कर दिया.
संवाददाता, चाईबासा लोकसभा चुनाव से एक दिन पूर्व जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो गांवों के बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक पांच किलो का आइइडी बम बरामद किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान बम बरामद हुआ. नक्सलियों ने जोजोहातु और हेसाबांध गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से पूर्व से पांच केजी का एक आइइडी बम बिछा रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है