सिंहभूम लोस सीट : जोबा माझी, जोन समेत पांच ने खरीदा पर्चा
सिंहभूम लोकसभा सीट से गुरुवार को पहले दिन कुल 05 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. इनमें 03 पुरुष और 02 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.
चाईबासा.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री शुरू हो गयी है. गुरुवार को पहले दिन कुल 05 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. इनमें 03 पुरुष और 02 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. हालांकि किसी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया. इस दौरान आदिवासी किसान मजदूर पार्टी से जोन मिरन मुंडा, इंडी गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के लिये स्वरूप कुमार चक्रवर्ती, एसयूसीआइ प्रत्याशी के लिये पानमनी सिंह, झारखंड लोकतांत्रिक पार्टी के लिये दामोदर सिंह हांसदा व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दुर्गालाल मुर्मू ने पर्चा की खरीदारी की. अनुसूचित जन जाति के लिये सुरक्षित इस संसदीय सीट से चुनाव लडने के लिये पर्चे की खरीदारी के अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये चुकाना पड़ा.आज नामांकन करेंगे जोन मिरन मुंडा
इस दौरान आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के प्रत्याशी जोन मिरन मुंडा ने बताया कि उन्होंने 12,500 रुपये में पर्च की खरीदारी की है. वे आज ही पर्चा दाखिल करने की तैयारी में थे, लेकिन पर्चा भरने में तीन घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया. इससे पर्चा भरने का तय समय निकल गया. उन्होंने कहा कि अगले दिन पर्चा दाखिल किया जायेगा. नामांकन पर्चा दाखिल करते समय पांच लोग ही उपस्थित रह सकेंगे.…इन्होंने पर्चा खरीदा…
1. जोन मिरन मुंडा (आदिवासी किसान मजदूर पार्टी)2. जोबा माझी (इंडी गठबंधन प्रत्याशी)3. पानमनी सिंह (एसयूसीआइ प्रत्याशी के लिये) 4. दामोदर सिंह हांसदा (झारखंड लोकतांत्रिक पार्टी के लिये)5. दुर्गालाल मुर्मू (निर्दलीय प्रत्याशी)