18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस वाले मार्गों के जर्जर स्लैब, झूलते तारों व गड्ढों को ठीक करें

जुलूस वाले मार्गों के जर्जर स्लैब, झूलते तारों व गड्ढों को ठीक करें

चक्रधरपुर: रामनवमी त्योहार से पूर्व पुलिस प्रशासन ने किया जुलूस रूट का निरीक्षणसंवाददाता, चक्रधरपुर

रामनवमी त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को चक्रधरपुर के सभी रामनवमी अखाड़ा से 17 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया. जिसमें नगर पर्षद के ईओ राहुल यादव, सीओ गिरजानंद किस्कु, थाना प्रभारी राजीव रंजन, रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल थे. इस दौरान जुलूस निकलने वाले मार्गों में लोगों को सड़क किनारे जमा बालू, गिट्टी व अन्य वस्तुओं का हटाने का निर्देश दिया. वहीं, पदाधिकारियों को सड़क के ऊपर झूलते तारों को हटाने, जुलूस निकलने वाले मार्गों के टूटे-फूटे स्लैब को बदलने, गड्ढों की मरम्मत करने को कहा. संवेदन व अतिसंवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. पुलिस प्रशासन ने विभिन्न रामनवमी जुलूस के अखाड़ा के लोगों से मिल कर समस्याओं को जाना. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने त्योहार के मद्देनजर सभी अखाड़ा स्थल व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई कराने पर जोर दिया. पदाधिकारियों ने रामनवमी जुलूस के मुख्य कार्यक्रम स्थल पवन चौक का जायजा लिया. मौके पर वन विभाग, बिजली विभाग के पदाधिकारी व केंद्रीय आखाड़ा समिति के सचिव संजय पासवान, सह सचिव अनूप दूबे, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साव, सोमनाथ रजक आदि शामिल थे.

भगवान हनुमान के झंडों से पटा शहर:

इधर, रामनवमी त्योहार को लेकर चक्रधरपुर के बाजार महावीर के झंडों से पट गये हैं. जहां सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक झंडे बाजार में उपलब्ध हैं. मालूम हो कि कुल 34 अखाड़ा समिति के सदस्य रामनवमी की तैयारी में जुटे हुए हैं.

सभी अखाड़ों में करतब की तैयारी शुरू :

रामनवमी को लेकर लगभग सभी अखाड़ों में भाला, तलवार, लाठी समेत अन्य पारंपरिक हथियारों से कई तरह की करतब की तैयारी की जा रही है. 17 अप्रैल को रामनवमी मुख्य अखाड़ा स्थल पवन चौक में सभी अखाड़ा महावीर झंडा लेकर पहुंचेंगे. जहां प्रशासन की मौजूदगी में करतब का प्रदर्शन होगा. रामनवमी को लेकर पवन चौक में प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनेगा. जहां से जुलूस की निगरानी की जायेगी.

केआरएएस करेगी सभी अखाड़ा समिति के लाइसेंसियों को सम्मानित:

रामनवमी त्योहार के दौरान चक्रधरपुर पवन चौक मुख्य कार्यक्रम स्थल में केंद्रीय रामनवमी आखाड़ा समिति (केआरएएस) सभी अखाड़ा के लाइसेंसियों को सम्मानित करेगी. इसकी तैयारी में केआरएएस के संरक्षक राम प्रताप बर्मन, संजय मिश्रा, अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा, उपाध्यक्ष गणेश मुखी, सोमनाथ रजक, जितेंद्र महतो, श्रवण ठाकुर, सचिव संजय पासवान, सह सचिव अनूप दूबे, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साव आदि कर रहे हैं.

हर्षोल्लास से मनेगा कार्यक्रम

रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी की गयी है. अखाड़ा के लाइसेंसियों को सम्मानित करने समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तमाम आखाड़ा के लाइसेंसियों को जुलूस को तय समय पर पवन चौक पहुंचने का आग्रह किया है.

-राजू प्रसाद कसेरा, केआरएएस के अध्यक्षB

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें