दपू रेलवे के 8 स्टेशनों पर मिलेगा रेलनीर, आपूर्ति पर कड़ी नजर

दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा व रांची स्टेशनों को अनिवार्य रेलनीर स्टेशनों में चयन

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:37 PM
an image

-150 से अधिक काउंटरों पर उचित कीमतों पर मिलेगा भोजन व पानी

चक्रधरपुर.

भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) के साथ मिलकर एक नयी पहल के साथ यात्रियों को विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए कदम बढ़ा रही है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, बालेश्वर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा व रांची स्टेशनों को अनिवार्य रेलनीर स्टेशनों में चयन किया गया. यहां पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता की जांच करने के लिए सभी स्टेशनों व ट्रेनों में रेलनीर की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे में कुल 32 वाटर वेडिंग मशीनें उपलब्ध हैं. वहीं, गर्मी में यात्रियों को आसानी से भोजन व पानी सुनिश्चित किया जा रहा है. यह भोजन व पानी प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचों के पास काउंटरों पर उपलब्ध होंगे. जहां यात्री सीधे इन काउंटरों से अपना नाश्ता खरीद सकते हैं, जिससे विक्रेताओं की तलाश करने या स्टेशन के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मालूम रहे कि पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों में सेवा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया था. अब 150 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू हो गये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version