प्रतिनिधि, चाईबासा
टाटा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ जैनेश्वर सिंह (75) का निधन हो गया. उन्होंने शुक्रवार की सुबह बिहार के अपने पैतृक गांव में अंतिम सांसें लीं. वे कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विद्वान के रूप में जाने जाते रहे हैं. इसकी जानकारी शनिवार की देर रात अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह उनके छोटे भाई उपेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि डॉ. जैनेश्वर का शनिवार को सुबह पैतृक गांव नगाइन (जिला-औरंगाबाद) में हृदय गति के रुक जाने से निधन हो गया. डॉ. सिंह 1976 में टाटा कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में नियुक्त हुए और वहीं से प्रभारी प्राचार्य रहते हुए 2010 में अवकाश ग्रहण किया. उनके टाटा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रहते ही कोल्हान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गयी थी.केयू के रिटायर्ड शिक्षक संघ के गठन में निभायी थी भूमिका
उपेंद्र ने बताया कि केयू के रिटायर्ड शिक्षकों के संघ के गठन में भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी थी.विज्ञान के शिक्षक होते हुए साहित्य के प्रति उनकी रुचि मानवीय संवेदनाओं को जोड़ने व समझने में रही. निधन से टाटा कॉलेज परिवार समेत केयू के शिक्षक संघ मर्माहात हैं. वे अपने पीछे तीन लड़के और 2 लड़कियाें समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. सोमवार को कॉलेज परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ एससी दास आदि ने आत्मीय संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है