मत, मतदाता और मतदान ही लोकतंत्र की पहचान

चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा ने सदर प्रखंड के खूंटा गांव में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:26 PM

चाईबासा.

चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा ने सदर प्रखंड के खूंटा गांव में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें ग्रामीणों को मतदान के लिए अपील की गयी. बताया गया कि आपका मत आपका अधिकार है. मतदान से अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. संस्था के सचिव प्रताप कटियार ने कहा कि मत, मतदाता और मतदान ही लोकतंत्र की पहचान हैं. हम सभी को यह समझना है और सबको वोट दिलवाना है. लोकतंत्र की भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी है. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. हम सभी मतदान में सम्मिलित हों. मतदाता जागरूकता अभियान में चन्द्र मोहन तियू , सरदार कालुंडिया, जमादार कालुन्डिया, चुमरू बारी, सिद्धेश्वर कालुंडिया, साधो कालुंडिया, संजय सिंह बारी, मनका बोईपाई, रानी कालुंडिया, नालिका कालुन्ड़िया, सोमवारी कालुन्ड़िया, सुनीता कालुन्ड़िया, शान्ति कालुन्ड़िया समेत ग्रामीण महिला-पुरुष सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version