सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन से पहले निकाली रैली
सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. नामांकन में बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए.
Table of Contents
सिंहभूम संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. गीता कोड़ा ने अपराह्न 1:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना परचा दाखिल किया. भाजपा उम्मीदवार के नामांकन से पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. अब एक जनसभा भी होगी, जिसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. गीता कोड़ा के नामांकन में भी मरांडी शामिल हुए.
गीता कोड़ा ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया
भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले ही वह गांधी मैदान पहुंचीं. भारी संख्या में कार्यकर्ता भी गांधी मैदान में जुटे थे. यहीं से जुलूस की शक्ल में भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूंटकटी मैदान पहुंचे. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गए. यहां गीता कोड़ा ने अपना परचा दाखिल किया. गीता कोड़ा ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.
गीता कोड़ा के साथ ये लोग नामांकन में हुए शामिल
सिंहभूम लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार गीता कोड़ा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और गीता कोड़ा के वकील अंकुर रायचौधरी मौजूद थे.
परचा दाखिल करने से पहले देसाउली में की पूजा-अर्चना
परचा दाखिल करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के ऑफिस जाने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली गईं. वहां मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. इसके बाद गांधी मैदान पहुंचीं. वहां से कार्यकर्ताओं के साथ करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी तय करके उनकी रैली खूंटकटी पहुंची. यहां से बाबूलाल मरांडी, गीता बालमुचू, अंकुर राय चौधरी और जेबी तुबिद के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गईं और परचा दाखिल किया.
Also Read : गीता कोड़ा पर हमले से कोल्हान वासियों में आक्रोश : दुर्गावती