Loading election data...

सिंहभूम से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया नामांकन, नॉमिनेशन से पहले निकाली रैली

सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. नामांकन में बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | April 22, 2024 2:44 PM
an image

सिंहभूम संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. गीता कोड़ा ने अपराह्न 1:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना परचा दाखिल किया. भाजपा उम्मीदवार के नामांकन से पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. अब एक जनसभा भी होगी, जिसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. गीता कोड़ा के नामांकन में भी मरांडी शामिल हुए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-22-at-2.00.18-PM.mp4

गीता कोड़ा ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया

भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले ही वह गांधी मैदान पहुंचीं. भारी संख्या में कार्यकर्ता भी गांधी मैदान में जुटे थे. यहीं से जुलूस की शक्ल में भाजपा नेता और कार्यकर्ता खूंटकटी मैदान पहुंचे. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गए. यहां गीता कोड़ा ने अपना परचा दाखिल किया. गीता कोड़ा ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.

गांधी मैदान से खूंटकटी तक निकली रैली. फोटो : प्रभात खबर

गीता कोड़ा के साथ ये लोग नामांकन में हुए शामिल

सिंहभूम लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार गीता कोड़ा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और गीता कोड़ा के वकील अंकुर रायचौधरी मौजूद थे.

परचा दाखिल करने से पहले देसाउली में की पूजा-अर्चना

परचा दाखिल करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के ऑफिस जाने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली गईं. वहां मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. इसके बाद गांधी मैदान पहुंचीं. वहां से कार्यकर्ताओं के साथ करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी तय करके उनकी रैली खूंटकटी पहुंची. यहां से बाबूलाल मरांडी, गीता बालमुचू, अंकुर राय चौधरी और जेबी तुबिद के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गईं और परचा दाखिल किया.

Also Read : Lok Sabha Election: सिंहभूम में गीता कोड़ा मारेंगी बाजी या जोबा मांझी करेंगी उलटफेर, पढ़िये स्पेशल रिपोर्ट

Also Read : गीता कोड़ा पर हमले से कोल्हान वासियों में आक्रोश : दुर्गावती

Also Read : प्रभात खबर से खास बातचीत में बोली गीता कोड़ा- मधु कोड़ा के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकनेवालों की दुकान अब बंद

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा BJP के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर गए दिल्ली, साथ नहीं जा सकीं उनकी पत्नी MP गीता कोड़ा

Also Read : मधु कोड़ा की सक्सेस स्टोरी : आजसू से राजनीति शुरू की, RSS से भाजपा में आये खदान श्रमिक के सीएम बनने की कहानी

Exit mobile version