Loading election data...

झामुमो व कांग्रेस की सरकार घुसपैठियों को जगह दे रही : गीता

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नोवामुंडी में जनसंपर्क किया. इस दौरान मतदाताओं को वोटिंग को प्रेरित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:29 PM
an image

चाईबासा : भाजपा की सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने रविवार को नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में जनसंपर्क किया. जनसभा में गीता ने ग्रामीणों को बताया कि 3 तारीख को मोदी चाईबासा में आये थे. उन्होंने कहा झारखंड से भाजपा का दिल का रिश्ता है. वे यहां की जनता की भावनाओं को समझते हैं. मोदीजी ने कहा कि झारखंड में आज सेना की जमीन की लूट हो रही है, जमीन लूट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता पकड़े जाते हैं, तो बोलते हैं कि झामुमो वाले गलत हो रहा है. गीता ने कहा कि आजकल झारखंड में शराब घोटाले हो रहे हैं, खदानों की लूट चल रही है. कांग्रेस और झामुमो वालों के बीच लूटने और भ्रष्टाचार करने की रेस चल रही है. राज्य में झामुमो और कांग्रेस की सरकार घुसपैठियों को जगह दे रही है, इससे आदिवासियों की संख्या घट रही है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा की प्राथमिकता आदिवासियों का विकास करना है. उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा. वहीं, नोवामुंडी बाजार से जोजो कैप तक मंडलाध्य्क्ष चंद्रमोहन गोप की अगुवाई में मोटर साइकिल रैली में गीता कोड़ा शामिल हुईं. मौके पर पुतुल पूर्ति, अशोक पान,चैतेन गोप, बमिया चम्पिया, मांगीलाल केराई, प्रदीप प्रधान, रानी तिरिया, जुली बेहरा, पिंकी चम्पिया, रोतना पूर्ति, बाबूलाल मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version