चाईबासा : नदी में डूबी बच्ची की इलाज के दौरान मौत

गोइलकेरा के बागइबीर गांव निवासी थी बच्ची

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 11:52 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासा गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बागइबीर गांव निवासी गोलू बानरा की 12 वर्षीय बेटी गंगी बानरा नदी में डूब गयी थी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रविवार सुबह सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि बच्ची शनिवार को दिन में गांव के बच्चों के साथ संजय नदी नहाने गयी थी. नहाने के क्रम वह गहरे पानी डूबने लगी. उसे डूबता देख बच्चों ने ग्रामीणों काे इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने नदी जाकर बच्ची को पानी से बाहर निकालकर उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने बच्ची को सदर अस्पताल चाईबासा लाया. जहां इलाज के दौरान शनिवार रात को उसने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version