Chaibasa News : मंईयां, केसीसी व बिरसा फसल बीमा के आवेदन लिये गये
पेटेता पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
जैंतगढ़.
नोवामुंडी प्रखंड की पेटेता पंचायत के हतानाबेड़ा मैदान में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में कई विभागों की ओर से योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ अनुज बांडो सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, मनरेगा योजना, स्वरोज़गार, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशु पालन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन समेत संबंधित विभागीय योजनाओं के लाभ की जानकारी दी. अधिकारियों ने सरकारी मामलों से जुड़े ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का भी निष्पादन भी किया गया. शिविर में लाभुकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें ऑन स्पॉट मामलों का निष्पादन किया गया. जेएसएलपीएस के 50 आइडी कार्ड, एसएचजी महिलाओं का बैंक लिंकेज, सीसीएल लिंकेज, मंईयां योजना, केसीसी व बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के भी आवेदन लिये गये. पेंशन योजना में लोगों का फॉर्म जमा लिया गया. वहीं पांच महिलाओं की गोदभराई व बच्चे की मुंहजुट्ठी भी करायी गयी.किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा कृषि यंत्र : मुखिया
चाईबासा.
सदर प्रखंड की बरकेला पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुखिया सरस्वती सुंडी ने किया. इस मौके पर मुखिया ने लोगों को योजना की जानकारी दी गयी. राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के तहत किसानों के बीच रोटावेटर का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनप्रतिनिधि, जनसेवक, किसान मित्र, ग्रामीण मुंडा, मानकी एवं ग्रामीण शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है