मझगांव : मझगांव प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई व जिला परिषद सदस्य राजेश पिंगुवा ने मंगलवार को प्रखंड के गांवों में लगी हाइमास्ट लाइट का निरीक्षण किया. नयागांव पंचायत में 3, घोड़ाबंधा पंचायत में 5, खड़पोस पंचायत में 2, आसनपाठ पंचायत में 3 व बलियापोसी पंचायत में 6 हाइमास्ट लाइट लगी मिली.
ग्रामीणों ने बताया कि जहां आवश्यकता नहीं थी, वहां भी हाइमास्ट लाइट लगा दी गयी है. कई ऐसा चौराहा है, जहां लोग नहीं पहुंचते हैं. वहां भी लाइट लगा दी गयी है. मझगांव प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में बिजली अक्सर गायब रहती है. ऐसे में हाई मास्ट लाइट लगाने का लाभ नहीं है, क्योंकि लाइट सोलर आधारित नहीं है.
एक लाइट की कीमत 3 लाख 70 हजार रुपये है. जिस कार्य के लिए सरकार और जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है, उसमें पैसों की बंदरबांट की जा रही है. निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत सचिव शिवनाथ कुम्हार तीन पंचायत के प्रभार में है. तीनों पंचायतों में 10 हाइमास्ट लाइट लगायी गयी है. पंचायत सचिव को पता नहीं कि कहां-कहां लाइट लगी है.