प्रतिनिधि, झींकपानी
टोंटो थाना क्षेत्र के सिरिंगसिया गांव में रविवार को ग्रामीण मुंडा विमल कुमार लागुरी की अध्यक्षता में सिरिंगसिया वन सुरक्षा समिति संग ग्रामीणों की ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण, वनों की सुरक्षा, चेक डैम निर्माण व कच्ची नहर की मरम्मति के अलावा जनहित से संबंधित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने वनों की रक्षा का संकल्प लिया व व्यक्तिगत वनपट्टा का विरोध करते हुए सामुदायिक वन पट्टा पर जोर दिया.वहीं, बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लाए गये, जिसमें सत्र 2024-25 में 10 एकड़ भूमि पर पौधरोपण करने, जलस्तर को बचाये रखने के लिए सरकारी या निजी तालाब का निर्माण कराने, गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, कृषि व बागवानी कार्य में सिंचाई के लिए बुरु बांदा से आरईओ पथ तक लगभग एक किलोमीटर लंबी कच्ची नहर की मरम्मति कराने, ग्राम सभा में टोंटो प्रखंड कार्यालय से सिरिंगसिया घाटी शहीद स्मारक तक सड़क किनारे पौधरोपण व तूयू कुटी चौक से इलीगढ़ा मुख्य चौक तक सड़क किनारे पौधरोपण करना आदि शामिल हैं.
वन विभाग से टॉर्च उपलब्ध कराने की मांग करेंगे
वहीं, बैठक में वनों की सुरक्षा व जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए वन विभाग से टाॅर्च उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि सिरिंगसिया जंगल हमारा है. हम सब मिलकर पौधों की रक्षा करेंगे. सामुदायिक वन पट्टा हमें चाहिए का नारा लगाया. मौके पर सिरिंगसिया वन सुरक्षा समिति के लेबेया लागुरी, बामाचरण कुंकल, सनातन लागुरी, श्याम लागुरी, सरदार लागुरी आशीष लागुरी, नारायण लागुरी, जयप्रकाश लागुरी, सुभाष पान, मुंशी लागुरी, सोनाराम बोयपाई, दामू लागुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है