Loading election data...

मोदी ने आदिवासियों को गुमराह करने का शिगूफा छोड़ा : इंडिया

टोंटो के बड़ालिसिया के चुनावी कार्यालय में इंडिया की बैठक हुई. जहां जोबा माझी केा जीत दिलाने की रणनीति बनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:49 PM
an image

झींकपानी : मंत्री सह सदर विधायक दीपक बिरुवा के निर्देश पर टोंटो प्रखंड के बड़ालिसिया स्थित चुनावी कार्यालय में इंडिया की बैठक में प्रत्याशी जोबा माझी को जीत दिलाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. इस दौरान प्रखंड के सभी बूथों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक बूथ से प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में अधिकाधिक वोट मिले इसपर चर्चा की गयी. जहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा के कार्यक्रम में सिर्फ आदिवासियों को गुमराह करने के लिए शिगूफा छोड़ा है. मोदी ने आदिवासियों के सरना कोड, राज्य की स्थानीय नीति को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने झारखंड के आदिवासी- मूलवासियों के हित में किसी तरह का संदेश नहीं दिया. इससे जनता समझ चुकी है कि मोदी सरकार झारखंड की जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम कर रही है. राज्य की पूर्व हेमंत सोरेन सरकार अब चंपाई सोरेन सरकार ने राज्य के विकास में अहम कार्य किया है. जिससे जनता ने भी मन बना लिया है कि इंडिया की प्रत्याशी जोबा माझी को जीत दिला कर लोकसभा भेजना है. मौके पर रोबिन हांसदा, राज नारायण तुबिड, मुन्ना सुंडी, दिनेश तुम्बलिया, मंगल तुबिड, तुराम बिरुली, फुलेन्द्र महतो, राजीव हासदा, सुबेदार बिरुवा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version