14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन ने केवी चक्रधरपुर को 13 रनों से हराया

चाईबासा में ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन ने केवी चक्रधरपुर को 13 रनों से हरा दिया. इससे अब शिक्षा निकेतन टीम के आठ अंक हो गये हैं.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ व उद्योगपति पदम कुमार जैन की ओर से 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिसमें गुरुवार को खेले गये मैच में इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर ने अभिषेक प्रसाद की घातक गेंदबाजी की बदौलत केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को 13 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये. इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की यह लगातार दूसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही इस विद्यालय के कुल आठ अंक हो गये हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है.

जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की टीम 17.5 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जिसमें जिशान अहमद ने पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाये. वहीं, केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की ओर से वैभव प्रधान ने तीन विकेट हासिल किये. देव महतो, दिवाकर महाली व परमेश्वर प्रधान को दो-दो विकेट मिले.

केवी की टीम 89 रनों पर हुई ऑलआउट:

इधर, जवाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय की टीम 16.2 ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस विद्यालय की ओर से एन कार्तिक ने 41 व परमेश्वर प्रधान ने 18 रन बनाये. इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन की ओर से अभिषेक प्रसाद ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 16 रन देकर पांच विकेट लिया. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह पूर्व क्रिकेटर देवाशीष दत्ता ने अभिषेक प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें