चाईबासा :उवि महुलडीहा ने संत विवेका स्कूल को हराया

चाईबासा में ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें रोमांचक मुकाबले में महुलडीहा ने संत विवेका स्कूल को चार विकेट से हरा दिया.इस दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंस सिंह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:07 PM

चाईबासा.

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति पद्म कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गये मैच में उच्च विद्यालय महुलडीहा सोनुआ की टीम ने संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा को चार विकेट से पराजित कर जीत का खाता खोला. इस जीत के साथ उवि महुलडीहा को चार अंक हो गये हैं. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस उच्च विद्यालय महुलडीहा के कप्तान ने जीता. विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए संत विवेका स्कूल की पूरी टीम 19.3 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पीयुष कुमार ने पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में शिवम गोप, प्रिंसराज विश्वकर्मा एवं अर्पण मुकुट ने 13-13 रन का योगदान दिया. उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से धीरज सिंह ने 11 रन देकर तीन विकेट, प्रिंस सिंह ने 24 रन देकर तीन विकेट, अभिनव महतो ने 21 रन देकर दो विकेट तथा राहुल ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उच्च विद्यालय महुलडीहा की टीम ने 18.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत ली. इस टीम की ओर से पीयुष महतो ने पांच चौके की मदद से 30 रन तथा प्रिंस सिंह ने तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अन्य बल्लेबाजों में प्रीत ने 16 तथा दिलराज सिंह ने 15 नाबाद रनों का योगदान दिया. संत विवेका इंगलिश स्कूल की ओर से प्रिंस कुमार यादव एवं यश राज को दो-दो विकेट मिला, जबकि प्रिंस महाराणा को एक विकेट मिला. जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव सह पूर्व क्रिकेटर शाहिद अख्तर ने महुलडीहा के प्रिंस सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version