डीएवी चाईबासा ने एमपीएस चक्रधरपुर को हराया
रविवार को खेले गये मैच में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल (एमपीएस) आसनतलिया (चक्रधरपुर) को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही डीएवी चाईबासा के दो मैच से कुल आठ अंक हो गये हैं.
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 13वीं पदम कुमार जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रविवार को खेले गये मैच में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन पब्लिक स्कूल (एमपीएस) आसनतलिया (चक्रधरपुर) को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही डीएवी चाईबासा के दो मैच से कुल आठ अंक हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले खेलते हुए मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया की पूरी टीम 16.4 ओवर में मात्र 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम की ओर से जयवंत ने सर्वाधिक 21 रन बनाये. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया. डीएवी के अरव कुमार साव ने मात्र सात रन देकर चार विकेट हासिल किये. जबकि मो कमरान ने भी सात रन देकर तीन विकेट लिए. 10.1 ओवर में डीएवी ने पाया लक्ष्य : वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा की टीम ने 10.1 ओवर में 56 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. डीएवी चाईबासा की ओर से यश यादव ने तीन चौके की मदद से 14 रन व सोहम मैती ने एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाये. मधुसूदन पब्लिक स्कूल की ओर से त्रिनाथ प्रधान व रौशन सिंह यादव ने दो-दो विकेट लिए. इधर, पश्चिमी सिंहभूम के मशहूर क्रिकेटर शुभेंद सेनगुप्ता ने डीएवी के अरव कुमार साव को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है