12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवी ने संत जेवियर्स बालक उवि को एक विकेट से हराया

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 13वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सोमवार को खेले गये रोमांचक मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय (केवी) चक्रधरपुर ने संत जेवियर्स बालक उवि चाईबासा को मात्र एक विकेट से हरा कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत के साथ केंद्रीय विद्यालय को चार अंक मिले हैं. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संत जेवियर्स बालक उवि चाईबासा की पूरी टीम 13.2 ओवर में 89 रन पर सिमट गयी. टीम के सचिन बिरुली ने चार चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली. जबकि प्रिंस दास ने 10 रन बनाये. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की ओर से देव महतो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ रन देकर चार विकेट लिए. वहीं, ओम कुमार मंडल, वैभव प्रधान व नवीन मुंडा ने दो-दो विकेट लिए.

केवी ने 13.4 ओवरों में पाया लक्ष्य :

इधर,जबाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम ने 13.4 ओवर में 92 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओम कुमार मंडल ने 15 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी. इस टीम एन कार्तिक ने 26 रनों की शानदार पारी खेली. संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय की ओर से कनिष्क गोराई ने 23 रन देकर चार विकेट लिए. आयुष मेहता व प्रिंस दास को दो-दो विकेट मिले. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनूप बर्मन ने केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के देव महतो को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें