चाईबासा : संत जेवियर्स बालक उवि को हरा पीजेएसएसवीएम सुपर डिवीजन में

ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें संत जेवियर्स को पीजेएसएसवीएम ने हरा दिया. इसके बाद सुपर डिवीजन में प्रवेश किया. वहीं, पीजेएसएसवीएम के अनुज गिरि को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:34 PM

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. जिसमें गुरुवार को खेल गये ग्रुप-ए के अंतिम लीग मैच में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर(पीजेएसएसवीएम) चाईबासा ने संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 112 रनों से हरा कर चार अंक हासिल किए. इसके साथ ही ग्रुप में पहला स्थान हासिल करने के कारण सुपर डिवीजन के लिए भी क्वालीफाई किया. जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये मैच में टॉस संत जेवियर्स बालक उवि के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवर में दो विकेट खोकर 193 रन बनाये. इस टीम के अनुज गिरि ने 91 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में चंद्रमोहन साव ने 46 व सुभाष प्रमाणिक ने 31 रन बनाये. संत जेवियर्स बालक उवि के फैशल रहमान ने एक विकेट लिया.

संत जेवियर्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑलआउट

इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत जेवियर्स बालक उवि की पूरी टीम 16.1 ओवर में मात्र 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम के रजाउल हक ने 13 रन, रणवीर कुमार व प्रिंस दास ने 12-12 रनों का योगदान दिया. शिशु विद्या मंदिर के अविनाश गुप्ता ने 19 रन देकर चार विकेट व आयुष कुमार ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सह स्टेट पैनल के स्कोरर संदीप राय ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बल्लेबाज अनुज गिरि को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

…..

ग्रुप लीग का अंतिम मैच सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा और संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कल के मैच के परिणाम पर ही यह तय होगा कि ग्रुप-सी से कौन सी एक टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी.

-असीम कुमार सिंह, एसोसिएशन के महासचिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version