22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलआरपीवी को हरा कर एसजेडीपीएस फाइनल में

चाईबासा में ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट सुपर डिवीजन प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें एमएलआरपीवी को हरा कर एसजेडीपीएस टीम फाइनल में पहुंची.

प्रतिनिधि, चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ व उद्योगपति पद्म कुमार जैन की ओर से 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. गुरुवार को खेले गए दूसरे सुपर डिवीजन मुकाबले में सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल (एसजेडीपीएस) चाईबासा ने एमएल रुंगटा प्लस टू विद्यालय (एमएलआरपीवी) को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जबकि एमएलआरपीवी की टीम अपने सुपर डिवीजन के दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है.

जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में खेले गए सुपर डिवीजन मैच में टॉस एसजेडीपीएस चाईबासा के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम एमएलआरपीवी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएलआरपीवी की टीम निर्धारित बीस ओवर में 133 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम के आयुष पन्ना ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सालुका जोंको व नूरसिंह देवगम ने 19-19 रन बनाए. वहीं, एसजेडीपीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु कुमार ने 18 रन देकर चार विकेट, अरव कुमार साव ने 22 रन देकर तीन विकेट व हितेष वैद्य ने 15 रन देकर एक विकेट हासिल किए.

एसजेडीपीएस के कप्तान अभिजीत सेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसजेडीपीएस टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सोहम मैती व कप्तान अभिजीत सेन ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 85 रन ठोक कर टीम को शानदार शुरुआत दी. लेकिन ग्यारहवें ओवर में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाकर सोहम मैती रन आउट हो गए. सोहम के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान अभिजीत सेन ने दस चौके की मदद से 64 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. एमएलआरपीवी की ओर से हर्ष गोप ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जबकि सूरज भान पांडेय व आजाद पूर्ति ने एक-एक विकेट लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में एसजेडीपीएस चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार के द्वारा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें