22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिन तामसोय बने बाल संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष

चाईबासा : जिला स्तरीय बाल संरक्षण कमेटी के गठन को लेकर हुई बैठक

प्रतिनिधि, चाईबासा

जिला स्तरीय बाल संरक्षण कमेटी गठन प्रक्रिया को लेकर एक विशेष बैठक जिला एस्पायर कार्यालय चाईबासा में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय ने की. जिसमें जिले के 18 प्रखंड से मुखिया, उपमुखिया, मानकी, मुंडा पूर्व उप मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष आदि शामिल हुए. इस दौरान बच्चों से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी. जिसमें बाल संरक्षण कमेटी के द्वारा मुख्य रूप से बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसके साथ ही उन समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी के सर्वसम्मति से जिला स्तरीय बाल अधिकार सुरक्षा मंच का गठन किया गया. जिसमें 18 प्रखंड के उपस्थित मुखिया, मानकी व मुंडाओं ने सर्व सहमति से हरिन तामसोय को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया. वहीं, उपाध्यक्ष कंडे तियु व बाबूलाल लागुरी, सचिव तरुण सावैंया, सहसचिव रमेश कोड़ा, सलाकार चंदन होनहगा, तीर्था जामुदा, गणेश पाट पिंगुवा, कार्यकारिणी सदस्य में हरि कृष्ण पुरती, हिमांशु प्रधान, जी नरेश यादव, रूपेश सरकार को मनोनीत किया गया.

10 जुलाई से कई अन्य कमेटियों के गठन की होगी प्रक्रिया शुरू

इधर, कमेटी ने निर्णय लिया है कि 10 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय मुंडा, मानकी, विद्यालय प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठकी करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कमेटी के सदस्य गुलशन सुंडी, सुरेंद्र चातोंबा, सत्यनारायण गोप, सीता बानरा, गणेश चंद्र बोदरा, रमेश हासदा, हिमांशु प्रधान आदि उपस्थित थे.

कोट

आज गठित बाल संरक्षण कमेटी हर बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कार्य करेगी. कमेटी का प्रयास रहेगा कि जिले भर में एक भी बच्चा विद्यालय से वंचित न हो, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर संपूर्ण रूप से पाबंद लगाने का कार्य करेगी. बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है इन्हें शिक्षित बनाना जिले के प्रत्येक व्यक्ति का जिम्मेदारी है.

-हरिन तामसोय,अध्यक्ष, बाल संरक्षण कमेटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें