मनोहरपुर. मनोहरपुर के दो गांवों में सर्पदंश से दो ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गयी है. इसमें बारंगा पंचायत के डुमिरता गांव की इंदु महतो (45) और लाइलोर पंचायत के कोलबोंगा गांव निवासी हाजरा धनवार (25) शामिल हैं. हाजरा की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात में हाजरा धनवार को जहरीले सांप ने डस लिया था. इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक कराकर इलाज के लिए ओडिशा के बिसरा ले गये. यहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने के बाद परिजन मंगलवार की सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गये. यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि डुमिरता गांव की इंदु महतो सोमवार रात में किचेन में काम कर दूसरे कमरे में जा रही थी. इसी दौरान चित्ती सांप ने उसके पैर में डस लिया. परिजन उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया. यहां महिला का इलाज चल रहा है. महिला खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है