जगन्नाथपुर : एंबुलेंस के इंतजार में दो घंटे तड़पता रहा मरीज
पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बीमार
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर
पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार हैं. मंगलवार को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से मरीज जगन्नाथपुर अस्पताल में तड़पता रहा. जगन्नाथपुर प्रखंड के जोड़ापोखर निवासी अनिल बालमुचु को बुखार की शिकायत पर मंगलवार को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्रभारी चिकित्सक जयश्री किरण ने जांच कर हालत गंभीर देख चाईबासा रेफर कर दिया. यहां 108 एम्बुलेंस नहीं होने से मरीज 2 घंटे तक तड़पता रहा. बाद में उसे चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया.मालूम हो कि जगन्नाथपुर में एम्बुलेंस चालकों को हटा देने के कारण सभी चाईबासा चले गये हैं. जगन्नाथपुर प्रखंड के लोगों को दिक्कत हो रही है. जरूरी पड़ने पर चाईबासा या हाटगम्हरिया से 108 एम्बुलेंस आती है. ऐसे में मरीज की स्थिति खराब हो जाती है.
…कोट…
108 एम्बुलेंस के चालक आवास में नि:शुल्क रहते थे. बिजली विभाग ने छापेमारी कर मामला दर्ज कराया. इस कारण से जगन्नाथपुर सीएचसी में सभी को अपना-अपना मीटर लगाकर बिजली लेने का निर्देश दिया गया है. बिजली बिल नहीं देना पड़े, इसे लेकर चालकों ने आवास छोड़ दिया है.– जयश्री किरण, चिकित्सा प्रभारी, जगन्नाथपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है