16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : आंधी व ओला वृष्टि से आधा दर्जन बिजली के खंभे टूटे, शहर से गांव तक बिजली गुल

आधा घंटे की आंधी व तेज बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत. दो डिग्री तक गिरा पारा, बिजली के उपकरणों को पहुंचा नुकसान.

संवाददाता, चाईबासा

पिछले पांच दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. इस दौरान कई लोगों की लू की चपेट में आकर जान गंवानी पड़ी. लेकिन शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवा के साथ झमाझम बारिश व ओलावृष्टि भी हुई. करीब आधा घंटा तक हुई आंधी-पानी से बिजली के उपकरणों व खंभों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही जगह- जगह पेड़ व डालियों के गिरने से पूरे शहर में पावर कट हो गया है. शहर से लेकर गांव तक अंधेरे में डूब गया है. इस दौरान सुबह अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम 32 डिग्री दर्ज किया गया. जो आंधी-बारिश के बाद गिरकर अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया. इधर, तापमान में गिरावट से लोगों को राहत मिली. खबर लिखे जाने तक शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं आयी थी.

आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंभे टूटे

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम राणा ने बताया कि आंधी की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा बिजली के खंभे टूट गये हैं. कई जगहों पर तार भी गिर गया है, जिसे दुरुस्त कराने की कोशिश की जा रही है. अमला टोला और एसपीजी मिशन स्कूल पास के पेड़ गिर गया है. इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जहां लोगों ने जानलेवा गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं पावर कट की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मधुबाजार में शाम को लगने वाली प्रभावित

राणा ने बताया कि पावर कट होने की वजह से लोग मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर शाम तक आकाश में रह-रहकर बादल के गरजने से मधुबाजार में शाम को लगने वाला डेली सब्जी बाजार भी प्रभावित हुआ. बारिश के साथ मेघ गर्जन की वजह से वजह क्षतिग्रस्त पोल और बिजली के तारों को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में शनिवार की रात लोगों को अंधेरे में गुजारना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें