12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदुझर : 27 हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ की फसल रौंदी, आक्रोश

हाथियों को खदेड़ने में वन विभाग नाकाम. किसानों ने नुकसान फसल का मुआवजा मांगा.

प्रतिनिधि, जैंतगढ़ मयूरभंज जिला के केंदुझर सीमावर्ती क्षेत्र में सप्ताह भर से 27 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा . दर्जनभर से अधिक गावोंं में हाथियों का उत्पात जारी है. शाम ढलते ही झुंड जंगल से गाव की ओर रुख करते हैं. बगान में लगे आम व कटहल नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं खेतों में लगी गरमा धान को भी हाथी खाकर व रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं. अबतक 20 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी गरमा धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिये हैं. पिछले चार दिनों में मयूरभंज के पातु नदी पार कर आये हाथियों के झुंड ने बनिका और टियांसपोसी गांव में कई एकड़ धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. शनिवार की रात झुंड ने कटुलिकाना गांव में 20 एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. फसल नुकसान होने वाले किसानों में विजय महंत, चक्रधर महंत, शंभुनाथ महंत, गौतम महंत, शरत महंत, अर्थतारण महंत, रमेश चंद्र महंत, युवराज महंत, भुकबंधु महंत, भक्तिबंधु महंत, बनमाली महंत, उषामणि महंत, ए सिंह एवं विकास मुंडा शामिल हैं. हाथियों को भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. इसे लेकर किसानों में वन विभाग के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रभावित किसानों को शीघ्र विभागीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें