Chaibasa News : लोगों के दिलों को जोड़ती है हिंदी : मनोजीत विश्वास

नोवामुंडी कॉलेज में मना हिंदी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:28 PM
an image

नोवामुंडी.

नोवामुंडी कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डाॅ मनोजीत विश्वास की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर प्राचार्य मनोजीत विश्वास ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हिंदी भाषा हम भारतीयों की पहचान है. हिंदी एक संपर्क भाषा के रूप में देश के करोड़ों लोगों के दिलों को जोड़ने का काम करती है. लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है. मौके पर सभी शिक्षकों ने हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक साबिद हुसैन ने किया. डॉ मुकेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो, राजकरण यादव, कुलजिंदर सिंह, दिवाकर गोप, संतोष पाठक, नरेश पान, धनीराम महतो, तन्मय मंडल, अमरजीत लागुरी, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, सीमा गोप, हीरा चातोम्बा, सुमन चातोम्बा, शांति पूर्ति, दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचू, अनिमेष बिरुली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version