17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट, सात साल की बच्ची की मौत, एक महिला घायल

IED Blast In Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट में एक सात साल की बच्ची की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला घायल हो गयी है.

IED Blast In Jharkhand: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम)-पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के रादापोरा जंगल में मां के साथ पत्ता तोड़ने गयी बच्ची (7 वर्ष) की आईईडी विस्फोट में मौत हो गयी, जबकि साथ गयी गांव की एक महिला घायल हो गयी है. घटना जराइकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी और थोलकोबाद सीमा क्षेत्र के पास की है. बच्ची की पहचान तिरिलपोसी गांव निवासी सनिका गागराई की पुत्री सनियारो गागराई के रूप में हुई है. विस्फोट में गांव की पालो बोदार घायल हो गयी. बच्ची का शव बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जायेगा. इससे पहले एक व्यक्ति की लकड़ी चुनने के क्रम में आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गयी थी.

मां और गांव की महिलाओं के साथ बच्ची गयी थी पत्ता तोड़ने

सनिका गागराई की पुत्री सनियारो अपनी मां और गांव की चार अन्य महिलाओं के साथ जंगल में पत्ता तोड़ने गयी थी. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में बिछाये गये आईईडी पर बच्ची का पैर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया. घटना में बच्ची के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गये और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना के बाद से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है.

आईईडी विस्फोट में कई लोग गंवा चुके हैं जान


नक्सलियों द्वारा जंगलों में बिछाये गये आईईडी की चपेट में आने से पश्चिमी सिंहभूम जिले में अब तक चार पुलिसवालों की मौत हो चुकी है, जबकि 29 घायल हो चुके हैं. दर्जनभर से अधिक ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं और सात घायल हो चुके हैं.

सारंडा जंगल में पुलिस लगातार चला रही अभियान

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सारंडा जंगल में नक्सलियों के कई बड़े नेताओं के होने की सूचना है. पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस से बचने के लिए नक्सलियों ने जंगल में कई जगहों पर आईईडी लगा रखा है. सूचना मिलने के बाद से पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं लटकेंगे सड़क निर्माण के कार्य, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उपायुक्तों को दिया ये निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें